Friday 13 February 2015

गर्लफ़्रेंड ना बना पाने से निराश छात्र हुआ बज़रंग दल में शामिल, अब करेगा वैलेंटाईन डे का विरोध


ज़ैसे जैसे वैलेंटाईन डे नजदीक आ रहा है, आइएसएम के छात्रों में नैतिकता और राष्ट्रवादिता का संचार हो रहा है। इन्हीं भावनाओं के वशीभूत होकर द्वितीय वर्ष के छात्र हनुमान प्रसाद ने बीते शनिवार को बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की। सूत्रों के मुताबिक हनुमान प्रसाद पिछले 15 सालों से अपने लिए एक गर्लफ़्रेंड की तलाश कर रहा था, लेकिन आज तक उसे अपने प्रयासों में कोई सफ़लता नहीं मिली। हर बार 14 फ़रवरी का बेसब्री से इतंजार करने वाले हनुमान को इस बार जाके अपने प्रयासों की व्यर्थता का बोध हुआ।

Hanuman Prasad's profile picture

हालांकि हनुमान की उम्मीदें इस बार भी 12 तारीख तक वर्चुयल कैंडी, रोज़, ग्रीटिंग कार्ड और टेडी जैसी चीज़ों के सहारे जिंदा थी, लेकिन जब हनुमान ने अपने आस-पास के सभी चुन्नू-मुन्नू और झन्डुओं को उनकी गर्लफ़्रेंड के साथ देखा तो उसके दिल पर गहरा आघात लगा। और इन्हीं झन्डुओं से बदला लेने के लिए हनुमान प्रसाद ने बजरंग दल में शामिल होने का निर्णय लिया। हनुमान को उम्मीद है कि इन committed लड़के-लड़कियों को सबक सिखाने के बहाने वो पिछले 15 सालों से अपने दिल में छिपे गुबार को बाहर निकाल पाएगा।



बजरंग दल की आइएसएम इकाई के संयोजक नितेशानन्द दत्तात्रेय ने बताया कि बजरंग दल के दरवाजे उन सभी छात्रों के लिए खुले हैं जिनके पास 14 फ़रवरी को करने के लिए कुछ नहीं है। 14 फ़रवरी के दिन ऐसे छात्रों को हाथ में जूते-चप्पल देकर Ruby lane, Main Canteen, Library और SAC में तैनात कर दिया जाएगा ताकि ये लड़की के साथ दिखाई देने वाले लौंडों की GPL कर सकें। स्वामी दत्तात्रेय के अनुसार बजरंग दल में शामिल होने वाले सभी छात्रों को भारतीय संस्कृति के पहरेदार और राष्ट्रवादी होने का प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।        

First written for ismdiaries.com
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...