Stage 1 (The beginning):
मेरे रश्क-ए-कमर तूने पहली नज़र, जब नज़र से मिलाई मजा आ गया
...आग ऎसी लगाई मज़ा आ गया
...उसने शरमा के मेरे सवालात पे, ऐसे गर्दन झुकाई मजा आ गया
मेरे रश्क-ए-कमर तूने पहली नज़र, जब नज़र से मिलाई मजा आ गया
...आग ऎसी लगाई मज़ा आ गया
...उसने शरमा के मेरे सवालात पे, ऐसे गर्दन झुकाई मजा आ गया
Stage 2 (When you can’t think of anything else):
ये जो हल्का हल्का सुरूर है वो तेरी नज़र का कुसूर है...
...पिलाई है जिस नज़र से तूने, हमको अपनी खबर नहीं है...
ये जो हल्का हल्का सुरूर है वो तेरी नज़र का कुसूर है...
...पिलाई है जिस नज़र से तूने, हमको अपनी खबर नहीं है...
Stage 3 (When you become even more obsessed with her):
हुस्न-ए-जानाँ की तारीफ़ मुमकिन नहीं... आफ़रीन आफरीन...
...ऐसा देखा नहीं खुबसूरत कोई, जिस्म जैसे हो अजन्ता की मूरत कोई,
...जिस्म जैसे निगाहों पे जादू कोई, जिस्म नगमा कोई, जिस्म खुशबू कोई
हुस्न-ए-जानाँ की तारीफ़ मुमकिन नहीं... आफ़रीन आफरीन...
...ऐसा देखा नहीं खुबसूरत कोई, जिस्म जैसे हो अजन्ता की मूरत कोई,
...जिस्म जैसे निगाहों पे जादू कोई, जिस्म नगमा कोई, जिस्म खुशबू कोई
Stage 4 (The usual drama, when she pretends she is upset at you):
बेसबब हमसे रूठो ना तुम, ये लड़ाई बुरी चीज़ है,
ये अदा है या दिल का जलाना, हम मनाते हैं, तुम रुठते हो,
हम जो रूठे तो पछताओगे तुम, रोज़ तुमको मनाना पड़ेगा
बेसबब हमसे रूठो ना तुम, ये लड़ाई बुरी चीज़ है,
ये अदा है या दिल का जलाना, हम मनाते हैं, तुम रुठते हो,
हम जो रूठे तो पछताओगे तुम, रोज़ तुमको मनाना पड़ेगा
Stage 5 (When you persuade her to take it to the next level):
खुदा के लिए छोड़ दो अब ये पर्दा, के आज हैं हम-तुम, नहीं गैर कोई...
यूँ ही गुजरे अगर जवानी के दिन, हम भी पछताएँगे, तुम भी पछताओगे...
खुदा के लिए छोड़ दो अब ये पर्दा, के आज हैं हम-तुम, नहीं गैर कोई...
यूँ ही गुजरे अगर जवानी के दिन, हम भी पछताएँगे, तुम भी पछताओगे...
Stage 6 (When you start getting overprotective and tell her what to wear in the public):
देखो अच्छा नहीं है तुम्हारा चलन, ये जवानी के दिन और ये शौकियाँ,
यूँ न आया करो बाल खोले हुए, वरना दुनिया में बदनाम हो जाओगे...
देखो अच्छा नहीं है तुम्हारा चलन, ये जवानी के दिन और ये शौकियाँ,
यूँ न आया करो बाल खोले हुए, वरना दुनिया में बदनाम हो जाओगे...
Stage 7 (When you become suspicious of her male friends):
है कहाँ का इरादा तुम्हारा सनम, किसके दिल को अदाओं से बहलाओगे
सच बताओ इस चांदनी रात में किससे वादा किया है, कहाँ जाओगे...
है कहाँ का इरादा तुम्हारा सनम, किसके दिल को अदाओं से बहलाओगे
सच बताओ इस चांदनी रात में किससे वादा किया है, कहाँ जाओगे...
Stage 8 (When she starts avoiding you):
कल से बेकल हूँ मै,
कल से बेकल हूँ, भला ख़ाक मुझे कल आये
कल का वादा था, ना वो आज आये ना वो कल आये ... ओ वादा-शिकल ... ओ वादा-शिकल
कल से बेकल हूँ मै,
कल से बेकल हूँ, भला ख़ाक मुझे कल आये
कल का वादा था, ना वो आज आये ना वो कल आये ... ओ वादा-शिकल ... ओ वादा-शिकल
Stage 9 (When she finally tells you it’s over):
ना थमते है आंसू ना रूकते हैं नाले, कोई उनसे जाके ज़रा इतना कह दे,
ना थमते है आंसू ना रूकते हैं नाले, कहो कैसे कोई मुहब्बत छुपाले...
करे क्या कोई वो जो आयें यकायक, निगाहों को रोके या दिल को सम्भाले...
ना थमते है आंसू ना रूकते हैं नाले, कोई उनसे जाके ज़रा इतना कह दे,
ना थमते है आंसू ना रूकते हैं नाले, कहो कैसे कोई मुहब्बत छुपाले...
करे क्या कोई वो जो आयें यकायक, निगाहों को रोके या दिल को सम्भाले...
Stage 10 (depression):
साया भी जब साथ छोड़ जाए, ऎसी है तन्हाई, रोना चाहूँ तो रो भी ना पाऊँ, ऎसी है तन्हाई
जब ऐसे महबूब छोड़ के जाए, तो जीने से ना क्यों दिल ऊब जाए...
साया भी जब साथ छोड़ जाए, ऎसी है तन्हाई, रोना चाहूँ तो रो भी ना पाऊँ, ऎसी है तन्हाई
जब ऐसे महबूब छोड़ के जाए, तो जीने से ना क्यों दिल ऊब जाए...
Stage 11 (drinking):
मेरे अश्क भी हैं इसमें, ये शराब उबल ना जाए,
मेरा जाम छूने वाले, तेरा हाथ जल ना जाए...
मेरे अश्क भी हैं इसमें, ये शराब उबल ना जाए,
मेरा जाम छूने वाले, तेरा हाथ जल ना जाए...
Stage 12 (When friends ask for relationship advice):
दुनिया में हसीनों से कभी दिल ना लगाना, ये लोग किसी से भी मुहब्बत नहीं करते...
इनकी मासूमियत पे ना जाना, इनके धोखे में हरगिज़ ना जाना,
लूट लेते हैं ये मुस्कुरा कर, इनकी चालों से अल्लाह बचाए
दुनिया में हसीनों से कभी दिल ना लगाना, ये लोग किसी से भी मुहब्बत नहीं करते...
इनकी मासूमियत पे ना जाना, इनके धोखे में हरगिज़ ना जाना,
लूट लेते हैं ये मुस्कुरा कर, इनकी चालों से अल्लाह बचाए
Stage 13 (When someone makes fun of you for not getting over it):
तड़पने पे मेरे ना तुम फिर हँसोगे, कभी दिल किसी से लगा कर तो देखो...
:
:
:
Stage 152 (Still advising everyone never to fall in love):
बेवफा मुरव्वत है उनकी नज़र, ये बदल जाएंगे जिन्दगी लूटकर
हुस्न वालों से दिल को लगाया अगर, ए फना देखो बेमौत मर जाओगे...
तड़पने पे मेरे ना तुम फिर हँसोगे, कभी दिल किसी से लगा कर तो देखो...
:
:
:
Stage 152 (Still advising everyone never to fall in love):
बेवफा मुरव्वत है उनकी नज़र, ये बदल जाएंगे जिन्दगी लूटकर
हुस्न वालों से दिल को लगाया अगर, ए फना देखो बेमौत मर जाओगे...
:
:
:
:
:
Stage 38267 (But you still miss her during night):
अब भी आ जाओ कुछ नहीं बिगड़ा, अब भी हम तुम्हारा इन्तजार करते हैं...
अब भी आ जाओ कुछ नहीं बिगड़ा, अब भी हम तुम्हारा इन्तजार करते हैं...
No comments:
Post a Comment